बीएलओ को न दें कोई भी डाक्युमेंट, हर हाल में भरें गणना प्रपत्र : मास्टर शाहिद

Share

अगर आपके पास आधार कार्ड, पैन और पासबुक है तो इन कागजात के जरिए अपना पासपोर्ट जरूर बनवाएं

कमल जयंत
लखनऊ। सामाजिक संस्था आसरा के महासचिव मास्टर मोहम्मद शाहिद का कहना है कि उत्तर प्रदेश में भी विशेष गहन पुनरीक्षण मतदाता सूची (एसआईआर) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राज्य के सभी जिलों में बीएलओ गणना प्रपत्र भरवाने के लिए घर-घर जा रहे हैं। मास्टर शाहिद ने सभी से अपील की है कि बीएलओ द्वारा दिये जाने वाले गणना प्रपत्र को जरूर भरें और इसकी एक प्रति अपने पास रखें। उन्होंने कहा कि एसआईआर के तहत अगर वर्ष 2003 की मतदाता सूची में किसी व्यक्ति का नाम नहीं है तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह अब अगले चुनाव में मतदान करने के लिए मतदाता नहीं बन पाएगा।

पासपोर्ट रहने पर सीएए, एनआरसी हो या एसआईआर आपका कोई भी नुकसान नहीं होगा

यूपी में विधानसभा का चुनाव होने में अभी समय है। ऐसे में जिन लोगों का नाम 2003 की मतदाता सूची में नहीं है तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। हां इतना हर हाल में करना है कि आप लोग बीएलओ द्वारा दिये गये गणना प्रपत्र को जरूर भरें और परिवार के सभी बालिग सदस्यों का नाम अंकित करें और उनके भी फार्म भरकर बीएलओ को अवश्य दें। साथ ही अगर आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक की पासबुक है तो इन तीनों डाक्युमेंट की बुनियाद पर अपना पासपोर्ट जरूर बनवा लें।

यदि 2003 की मतदाता सूची में नहीं हैै नाम तब भी डरने की जरूरत नहीं

क्योंकि निर्वाचन आयोग और केन्द्र सरकार पासपोर्ट धारक को देश का नागरिक भी मानती है, ऐसी स्थिति में जब कभी भी सीएए और एनआरसी की प्रक्रिया शुरू होगी तो उस समय भी पासपोर्ट होने से आपको देश का नागरिक होने से कोई भी इंकार नहीं कर सकेगा। साथ ही पासपोर्ट की बुनियाद पर आपका नाम मतदाता सूची में शामिल करने से निर्वाचन आयोग भी नहीं रोक पाएगा।

मतदाता सूची में शामिल होने के लिए जरूरी कागजात बनवाने के लिए मिलेगा एक माह का समय

उनका कहना है कि जो गणना प्रपत्र भरें उसकी एक प्रति में बीएलओ के हस्ताक्षर कराके अपने पास रखें। गरीब बस्तियों में हमारी संस्था के लोग वहां के निवासियों को प्रपत्र भरने के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं। हर सजग नागरिक और सभी समाजसेवी संस्थाओं की जिम्मेदारी है कि वे मलिन और दलित व मुस्लिम बस्तियों में एसआईआर के तहत भरे जा रहे गणना प्रपत्र को भरवाएं और उन्हें यह समझाएं कि वे अपना कोई भी डाक्युमेंट बीएलओ को न दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *